(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर के लौना मार्ग मोहल्ला नया खंडेराव में आम रास्ता व नाली क्षतिग्रस्त होने से मोहल्ला का पानी नहीं निकल पा रहा है। पानी न निकल पाने के कारण गंदगी फैल रही है जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत हो रही है।
मोहल्ला नया खंडेराव लौना रोड में एसडीएम आवास के पीछे गली नंबर दो में लगभग 30 मीटर आम रास्ता व नाली पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो गई है। आम रास्ता क्षतिग्रस्त होने से वाहन निकालने में भी दिक्कत होती है। कभी कभार वाहन चालक गिरकर चुटहिल भी हो जाते हैं। इसके अलावा नाली के क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क पर भर रहा है। सड़क पर बहने के कारण गंदगी फैल रही है। आम रास्ते में सरकारी खाद्यान्न की दुकान होने के कारण लोगों का आना जाना ज्यादा रहता है। पानी की निकासी न होने से पानी घरों में भी भर रहा है। जिससे दिक्कत हो रही है। पीड़ित मोहल्लावासी देवीशरण शिवहरे, सोनू, दीपक साहू आदि ने नाली निर्माण कराने की मांग की है।
