जालौन में लगातार हो रही मिटटी की खुदाई,, अधिवक्ता व अन्य लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर के औरैया मार्ग पर प्रतापपुरा के हार में मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई चल रहा है। सुबह से सांय तक अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई व व्यापार चल रहा है। ओवरलोड ट्रेक्टरों के माध्यम से मिट्टी की ढुलाई हो रही है।सड़क पर दौड़ते मिट्टी के ओवरलोड ट्रेक्टर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं तथा यातायात व्यवस्था को खराब कर रहे हैं। अवैध रूप से हो रही मिट्टी की उठाने व परिवहन पर रोक लगाने के लिए संभ्रांत लोगों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
नगर में चल रहा मिट्टी का अवैध कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा सरकार अवैध कारोबारों व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का दावा करती है। जनता भी उम्मीद लगाये है किन्तु उनके दल के ही लोग पार्टी व उनके शीर्ष नेताओं की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। जनप्रतिनिधि का करीबी मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहा है। आरोप है कि जनप्रतिनिधि का खास बनकर मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहा है।नगर के प्रतापपुरा मौजा से मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई की जा रही है। इसके साथ बगैर आवश्यक कागजात के कृषि कार्य के बने ट्रेक्टर व ट्राली व्यापार कर रहे हैं। व्यापार में लगे ट्रेक्टर ओवरलोडिगं करते हैं तथा उनके पास आवश्यक कागजात के अलावा बीमा आदि का भी अभाव रहता है। सड़क पर फर्राटे भरते ओवरलोड ट्रेक्टर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तथा दुर्घटना का कारण बनते जा रहे। नगर के अधिवक्ता विक्रांत यादव अधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव,संजय अवस्थी, गोल्डी, महेश स्वर्णकार, सभासद विकास श्रीवास्तव, नीरज चंद्रा, हर्षित राय समेत कई सभासदों व अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसील एस के मिश्रा को देकर मांग की है कि अवैध रूप से चल रही मिट्टी की खुदाई व ढुलाई बंद करायी जाये जिससे कृषि कार्य के लिए बने ओवरलोड ट्रेक्टरों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment