Jalaun news today ।जालौन में मंदिर के समीप खोले जा रहे शराब के ठेके का विरोध पालिका सभासदों ने किया। सभासदों ने सदर विधायक को ज्ञापन देकर शराब का ठेका अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। वहीं, सदर विधायक ने नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन सभासदों को दिया है।
नए वित्तीय वर्ष में मोहल्ला नारोभास्कर में सब्जी मंडी के पास देशी शराब का ठेका खोला जा रहा है। इस ठेके के पास ही छोटी माता मंदिर, कुटिया मंदिर, चतुर्वेदी मंदिर भी स्थित हैं। जिसके चलते लोगों में शराब ठेका खोेले जाने का विरोध भी है। इसी को लेकर नगर पालिका के सभासद रिजवाना नफीस सिद्दीकी, रूकसाना, दिलीप कुमार, रमाकांत प्रजापति, रविशंकर, शैलेंद्र दोहरे आदि ने नगर में आए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड संख्या 25 में खोला गया शराब का ठेका सब्जी मंडी के पास स्थित है। जहां दिन भर लोगों का आना जाना रहता है। इसके अलावा पास में ही धार्मिक स्थल व विद्यालय भी स्थित हैं। महिलाएं और दर्शनार्थियों के अलावा बच्चों का दिन भर आना जाना लगा रहता है। शराब ठेका खुलने से वहां का माहौल खराब होगा और शराब पीकर लोग आने जाने वालों को परेशान करेंगे। जनहित में शराब ठेका किसी अन्यत्र स्थान पर खोला जाए। ताकि लोगों औ महिलाओं को परेशान न होना पड़े।
मन्दिर के समीप देशी शराब का ठेका खुलने का सभासदों ने किया विरोध, सदर विधायक को ज्ञापन सौंप की ये मांग
Councilors protested against opening of country liquor vend near the temple, submitted memorandum to Sadar MLA demanding this