
Jalaun news today । मुखिया गोविंद सिंह ट्रस्ट के तत्वावधान में शेखपुर खुर्द निवासी मुखिया गोविंद सिंह की स्मृति में दो किमी साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से किया जाएगा। ट्रस्ट के प्रबंधक पूर्व जिला न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गांव में स्थित गोविंद धाम आश्रम से ही दो किमी साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। जिसमें विजेता को 3000 रुपये, उपविजेता को 2000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक व्यक्तियों से प्रतिभाग करने की अपील की है।
