Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में बुखार आने पर उपचार कराने आये वृद्ध की उपचार शुरू होने से पहले ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में वृद्ध दम्पति किशोर सिंह 72 वर्ष व उनकी पत्नी शकुंतला देवी रहता था। दम्पति के संतान न होने के कारण वह दोनों रहते थे। वृद्ध किशोर सिंह को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। पहले उन्होंने गांव में ही उपचार कराया जब वह ठीक नहीं हुए तो पत्नी पति को शनिवार की सुबह करीब 11 अस्पताल लेकर आयी। पति को पेड़ के नीचे बैठा दिया तथा पत्नी पर्चा बनवाने लगी।पर्चा बनवाने के जब महिला वापस आयी तथा उन्हें उठाने का प्रयास किया किन्तु वह नहीं उठ सके। इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गयी तथा वहीं मृत्यु हो गयी। जब तक पत्नी चिकित्सक के पहुंची तथा चिकित्सक देखने आते तब तक उसकी मौत गयी। चिकित्सक डां योगेश आर्या ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया तथा घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक का पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया है।