धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर जालौन के श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में की गई सजावट,,

Decoration done in Shriveer Balaji Hanuman Temple of Jalaun for religious programs.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । 22 जनवरी से श्रीवीर हनुमान बालाजी हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले नवकुंडीय श्रीसीताराम महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा व रामलीला महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई हैं। सोमवार को शुभ मुहूर्त में कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 29 जनवरी को भंडारे के साथ समापन होगा।
उरई मार्ग स्थिति श्रीहनुमान वीर बालाजी हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल पर विराजमान के मौके पर विशेष आयोजन किए जा रहें। मकर संक्रांति से शुरू हुए कार्यक्रम 29 जनवरी तक चलेगें। सोमवार से कार्यक्रम स्थल पर नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा के साथ श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा। मंदिर के पुजारी कमलेश कुमार ने बताया कि धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर व आसपास सजावट का काम पूरा हो चुका है। श्रीमद् भागवत की व्यास पीठ का निर्माण हो चुका है। मंदिर परिसर में श्रीरामलीला का मंचन होगा जो रात आठ बजे से 11 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही श्रीराम नाम संकीर्तन व श्रीराम चरित मानस का पाठ भी होगा। 29 फरवरी को पूर्णाहूति व भंडारे के साथ समापन होगा। भगवताचार्य आचार्य आशीष कृष्ण शास्त्री श्रीमदभागवत कथा का श्रवण कराएंगे। यज्ञाचार्य के रूप में शैलेंद्रचंद्र शास्त्री उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment