सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,, सम्बोधन में कही यह बात

Rajsthan news today। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राजस्थान के जयपुर पहुंचे वहां पर उन्होंने भवानी निकेतन सैनिक स्कूल के उदघाटन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया । अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा है राजस्थान ऐतिहासिक रूप से भारत के इतिहास का केंद्र रहा है सिंधु सभ्यता से लेकर आधुनिक युग तक ऐसा कोई काल नहीं रहा है जिस काल में इस क्षेत्र ने भारत के इतिहास में अपनी भूमिका न निभाई हो । श्री सिंह ने कहा कि यह धरती वीरता के लिए तो जानी ही जाती बल्कि अनोखी संस्कृति के लिए भी है धरती जानी जाती है। उन्होने कहा कि यदि मैं जयपुर की बात करूं तो यहां की संस्कृति यहां की इमारतें है यहां के पर्यटन स्थल इतने लोकप्रिय हैं यदि भारत घूमने के लिए कोई भी प्रवासी आता है तो जयपुर आता है तो वह जयपुर की यात्रा जरूर करता है । उन्होंने कहा कि राजस्थान की इस भूमि पर महाराणा प्रताप पृथ्वीराज चौहान महाराजा सूरजमल सवाई जय सिंह जैसे शौर्य एवं पराक्रमी एवं अनेक प्रतिनिधियों ने जन्म लिया है यह वीर प्रसूता धरती है अपनी मातृभूमि की रक्षा करना और उसकी रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर करना इस भूमि के कण कण में रचा बसा है।

Leave a Comment