मध्यप्रदेश में तैनात एक डिप्टी एसपी ने वो काम किया है जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं । दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैनात डिप्टी एसपी संतोष सिंह पटेल बीती देर रात गश्त पर निकले थे तभी उनको एक जगह पर कड़कड़ाती ठंड में एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया जो कि आग ताप रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगातार चल रही बर्फीली हवाओं और कड़कड़ाती ठंड में उस व्यक्ति ने न तो कानों मैं टोपी और ना ही मोजे पहन रखे थे। उस व्यक्ति को देखकर डिप्टी एसपी संतोष उसके पास पहुंचे और उसे अपनी टोपी दी और जब उन्होंने उससे मौजों के बारे में पूछा तो वह भी उसके पास नहीं थे। इस पर डिप्टी एसपी श्री पटेल ने मानवता और इंसानियत की लाज रखते हुए अपने मोजे भी उसे दे दिए । यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। और वीडियो देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।देखिये खबर हमारी चैनल up news sirf sach पर