Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं लग पा रही झोलाछाप डॉक्टरों पर रोक,,लोगों ने लगाया ये आरोप,की ये मांग

Jalaun news today ।जालौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं। हालांकि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी उन पर रोक नहीं लग पा रही है। नगर के लोगों ने डीएम झोलाछाप डॉक्टरों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वयं पैनी नजर रखकर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने में लगे है। साथ ही झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी झोलाछाप डॉक्टरों पर रोक नहीं लग पा रही है। नगर के मनोज कुमार, संतोष, शिवम, मुकेश आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों पर रोक नहीं लग पा रही है। ऐसे झोलाछाप डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। इनके पास न तो कोई डिग्री होती है औ न ही कोई अनुभव और न ही प्रेक्टिस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जारी कोई रजिस्ट्रेशन आदि होता है। इसके बाद भी वह लोगों का इलाज कर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। खास बात तो यह है कि यह न सिर्फ मरीजों को परामर्श देते हैं बल्कि अधिक कमीशन वाली दवाएं भी स्वयं ही मुहैया कराते हैं। उन्होंने ऐसे फर्जी चिकित्सकों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment