जालौन के इस मंदिर के पास लगे हैंडपंप के आसपास फैली गंदगी, लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today । गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की मांग बढ़ने लगी है। ऐसे में हैंडपंपों की आवश्यकता महसूस होने लगी है। परवई वाले मंदिर के पास लगा सरकारी हैंडपंप पानी तो दे रहा है लेकिन हैंडपंप के पास फैली गंदगी व ऊंचाई अत्यधिक कम होने के कारण लोग उसके पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती बढ़ने के साथ लुका-छिपी शुरू हो जाती है। बिजली के कारण नगर की जलापूर्ति प्रभावित होती है। ऐसे में पानी के लिए लोगों की निर्भरता सरकारी हैंडपंपों पर बढ़ जाती है। लेकिन सरकारी हैंडपंपों की दशा ठीक न होने पर लोगों को दिक्कत होती है। नगर के मोहल्ला गणेशजी में परवई वाले मंदिर के पास पुराना हैंडपंप लगा है। हैंडपंप के पास सीसी सड़क बनने से उसकी ऊंचाई काफी कम हो गई है। जिससे उसकी टोंटी के नीचे बाल्टी रखने तक की जगह नहीं बची है। हैंडपंप के आसपास फैली गंदगी के कारण लोग इस हैंडपंप का प्रयोग नहीं कर पा रहे है। भगवती शरण मिश्रा, सुनील महाराज, रामजी आदि ने पालिका प्रशासन से हैंडपंप को ऊंचा करने की मांग की है।

Leave a Comment