मजदूरी को लेकर हुआ विवाद,, मारपीट,, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मजदूरी को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने मिलकर दलित व्यक्ति को न सिर्फ जातिसूचक गालियां दी बल्कि मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम क्योलारी निवासी रमेश पुत्र परमू बरार ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसने करहिया गांव निवासी वरुण व रोहित के यहां कुछ माह पूर्व मजदूरी की थी। मजदूरी कराने के बाद उन्होंने रुपये नहीं दिए बल्कि कुछ दिनों बाद उसे मजदूरी के रुपये देने की बात कही थी। लेकिन उसे अब तक मजदूरी नहीं मिली। शनिवार को वह पत्नी के साथ जालौन में मजदूरी के लिए आया था। शाम को वह बाइक से पत्नी को घर लेकर जा रहा था। लहचूरा गांव के आगे उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने जबरन उसे रास्ते में रोक लिया और उन पर पुनः मजदूरी के लिए चलने का दबाव बनाने लगे। जब उसने बताया कि उन्होंने उसे पहले ही मजदूरी नहीं दी है। इसलिए वह उनके यहां मजदूरी के लिए नहीं जा पाएंगे। इस बात से नाराज होकर दोनों ने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दीं। मना करने पर लात घूंसों से मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूध के रुपये मांगने पर मारपीट का आरोप

जालौन। दूध के बकाया रुपये मांगने पर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सहावनाका निवासी हरगोविंद ने पुलिस को बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर और दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उनके मोहल्ले के ही गोलू उनके यहां से दूध लेते हैं। दूध रुपये बाकी होने पर शनिवार की शाम वह उनके यहां रुपये मांगने के लिए गया। जिस पर उन्होंने कुछ देर बाद आने को कहा। रात में जब वह पुनः उनके यहां रुपये मांगने के लिए गया तो उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने पिता कुन्नू और अपने साथी पुथुआ को बुला लिया। तीनों ने मिलकर लाठी, डंडों से उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। इतना ही नहीं मारपीट के बाद उन्होंने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment