रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव कमलाकांत वर्मा ने बताया कि पार्टी का 23वां जिला सम्मेलन जालौन नगर में छह अक्टूबर दिन रविवार बस स्टैंड के पास स्तिथ एक स्कूल में होगा। जिसमें पर्यवेक्षक कामरेड अशोक तिवारी राज्य कमेटी सदस्य उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरोज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाग लेंगी। इस सम्मेलन का उद्देश्य सांप्रदायिक कॉरपोरेट गठजोड़ को बेनकाब करना, संविधान, लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता एवं संघवाद की रक्षा करना होगा। इस सम्मेलन के पहले सत्र में वामपंथी, जनवादी, प्रगतिशील व लोकतांत्रिक विचार प्रस्तुत होंगे। दूसरे सत्र में तीन वर्षों की संगठनात्मक व राजनैतिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी एवं जिला सचिव का चुनाव होगा।