रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दीपों के इस त्योहार पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। घरों में दीप जलाकर पर्व को मनाया गया।
दीपावली के पर्व पर लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरफ सजाया हुआ था। शाम के समय मां लक्ष्मी व श्री गणेश का पूजन कर पर्व मनाया। देर रात तक युवाओं ने पर्व पर जमकर आतिशबाजी की। बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही। हालांकि पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई। बाजार में मिठाइयों व पटाखों की दुकानों पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर मंदिरों में भी खूब चहल-पहल रही। दीवाली पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिसके चलते कहीं से भी कोई अनहोनी की कोई सूचना नहीं मिली। पर्व को लेकर लोगों में उत्साह सा दिखाई दिया। नगर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने मंदिरों व अपने घरों में दीपमाला करते हुए मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना की। लोगों ने आतिशबाजी का खूब मजा लिया। बच्चे, महिलाओं व पुरूषों ने खूब पटाखे फोड़े। लोगों ने परिवार के साथ मिलकर खूब मस्ती की और त्योहार का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व सुबह चूरमा का प्रसाद व पकवान खाने के बाद लोग तैयार होकर अपने परिचितों को बधाई देने के लिए घर से निकल पड़े। लोगों ने मिठाई व उपहार देकर एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दी। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। वहीं, व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल वीरेंद्र पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी सुरेशचंद्र आदि सड़कों पर गश्त करते नजर आए।
