रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में उड़ते हुए गांव में पहुंचे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीण ने मोर को बचाया और वन विभाग को सूचना दी।टीम घायल मोर को अपने साथ ले गई और उसका इलाज कराकर जंगल में छोड़ दिया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में एक मोर उड़ता हुआ गांव में पहुंच गया। मोर को देखकर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में मोर घायल हो गया। तभी वहां से निकल रहे गांव के रामधनी कुशवाहा ने मोर को कुत्तों से बचाया और घायल मोर को अपने घर ले गए और गांव के समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर को घटना के बारे में बताया। जिसकी सूचना समाजसेवी ने सूचना जिला वन अधिकारी को दी। उनके निर्देश पर गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल मोर को अपनी सुपुर्दगी में लेकर घायल मोर का इलाज कराया और स्वस्थ होने पर मोर को जंगल में छोड़ दिया।