छह माह बाद भी नहीं पूरा हो सका नाला निर्माण कार्य,जलभराव से परेशान हैं लोग

Drain construction work could not be completed even after six months, people are troubled by waterlogging

Jalaun news today ।जालौन नगर पालिका परिषद द्वारा चुर्खी रोड पर लगभग एक किमी लंबे नाले का निर्माण पिछले लगभग छह माह से चल रहा है। अब तक कार्य पूरा न होने से नालियों में भरा गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भर रहा है। नवरात्र में गंदे पानी से होकर निकलने से भक्तों को दिक्कत हो रही है।
चुर्खी बाबई मार्ग पर चुर्खीरोड पर देवनगर चौराहे से बालाजी मंदिर तक करीब एक किमी लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण तीन ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य को शुरू हुए छह माह से अधिक समय बीत चुका है। इसके बाद भी अब तक काम पूरा नहीं हो सका है। नाला निर्माण होने से नालियों का पानी रूका हुआ है। जो ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। नवरात्र के पवित्र दिनों में सड़कों पर बहते गंदे पानी ने लोगों को परेशान कर दिया है। चुर्खी रोड, मोहल्ला फर्दनवीस व जोशियाना, चंदा छाया गेस्ट हाउस के बगल में, सपा नेता दीपू त्रिपाठी के घर के सामने नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण मंदिर जाने वाली महिलाओं को निकलने में दिक्कत होती है। जिसके चलते भक्तों में नाराजगी पनप रही है। नगर की महिलाएं रानी देवी, ममता, हेमलता, सावित्री, विनीता, निशा, कृष्णा, चारू आदि कहती हैं कि सड़क पर गंदा पानी बहने से पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाने में दिक्कत होती है। इसकी कोई व्यवस्था पालिका प्रशासन को करनी चाहिए।

Leave a Comment