पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर पड़ी बालू बनी परेशानी की बजह,,ग्रामीणों ने की ये मांग

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में विकास खंड के ग्राम अकोढ़ी दुबे में जनता को सरकारी योजनाओं को उपलब्ध कराने के लिए पंचायत भवन बना हुआ है। पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर किसी ने बालू डाल रखी है। मुख्य द्वार पर बालू डाल जाने व सचिव के कार्यालय में न बैठने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को उपलब्ध कराने व ग्राम पंचायत अधिकारी के बैठने का स्थान निर्धारित करने के गांवों में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में मुख्य मार्ग पर पंचायत भवन बना हुआ है। पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी के आने तथा गांव की समस्याओं की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान द्वारा ध्यान न देने का परिणाम यह है कि पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर लम्बे समय से बालू का ढेर लगा हुआ है। बालू के ढेर के चलते पंचायत भवन में गंदगी फैली हुई है तथा उसका दरवाजा खुलना भी मुश्किल है। जब गांव में पंचायत अधिकारी नहीं आते हैं तो सफाई कर्मचारी भी नदारदत रहते हैं। जब पंचायत भवन गंदा है तो अंदाज लगाना मुश्किल नहीं है कि गांव की सफाई व्यवस्था कैसी होगी। ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लाभ लेने या आवश्यक कार्य होने पर सचिव को तलाशते है तथा उनके बताये स्थान पर जाकर अपना काम कराने को मजबूर हैं। जब इस संदर्भ में बी डी ओ प्रशांत कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। इस संदर्भ में सचिव नीता राठौर से बात करेगें तथा दरवाजे पर पड़ी बालू को हटवा दिया जायेगा।

Leave a Comment