Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं,, समाधान के लिए दिए सम्बंधित को निर्देश

Jalaun news today । जालौनबनगर में एडीएम की अध्यक्षता एवं एएसपी की उपस्थिति में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना गया। शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी को निस्तारण के लिए सौंपते हुए एडीएम ने निर्देश दिए कि समस्याओं के समाधान में खानापूर्ति न की जाए बल्कि उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान कराया जाए।
एडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता एवं एएसपी सुरेंद्र वर्मा की उपस्थिति में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौसम सही न होने के चलते संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम ही रही। मात्र 23 फरियादियों ने ही शिकायते दर्ज कराईं।पंजीकृत हुई शिकायतों में शिकायतों में सबसे अधिक पुलिस व विकास विभाग की पांच पांच शिकायतें दर्ज हुईं। राजस्व व नगर पालिका की चार चार, शिक्षा व जल निगम की दो दो एवं समाज कल्याण की एक शिकायत पंजीकृत हुई। जिनमें समाज कल्याण विभाग की शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 22 शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर एडीएम ने निर्देश दिए कि घर पर बैठकर शिकायतों का निस्तारण न किया जाए। मौके पर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। ताकि शिकायतकर्ता को बार बार परेशान न होना पड़े। इस मौके पर एसडीएम विश्वेश्वर सिंह, तहसीलदार एसके मिश्रा, बीडीओ प्रशांत कुमार, ईओ सुशील कुमार, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, डॉ. राजीव दुबे, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment