कहासुनी के बाद आठ लोगों पर लगा मारपीट का आरोप,,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बेटे के साथ हुई कहासुनी में आठ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के जीतू के साथ बेटे की कुछ कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश को लेकर जीतू अपने साथी अंकुश, विनोद, बृजेंद्र, महेंद्र, शीला, शशि देवी निवासीगण सालाबाद व कैलाश निवासी बाबई थाना पूंछ झांसी के साथ लाठी, डंडे लेकर जबरन उसके घर के अंदर घुस आए। वह घर में घुसकर बेटे रिशु और पुत्रवधू को पकड़कर बाहर घसीटने लगे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब शोरगुल सुनकर मां रामजानकी व पत्नी मुन्नी देवी ने बचाना चाहा तो उनके साथ भी मारपीट की। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। घर में मची चीखपुकार को सुनकर मोहल्ले के लोगों ने एकत्रित होकर उन्हें ललकारा तो वह सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ितों को चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment