जालौन क्षेत्र में बुजुर्ग की लू लगने से मौत,,

Jalaun news today । जालौन ब्लॉक क्षेत्र में लू लगने से बुजुर्ग की मौत हुई। एसडीएम के समझाने पर परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
इस समय गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। तापमान लगातार ऊपर जा रहा है। सूरज की तपन और गर्म लू के चलते ब्लॉक क्षेत्र में लू लगने से पहली मौत हुई है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद निवासी बिंदोले (65) पुत्र नगोले बुधवार की सुबह बकरी चराने के लिए खेत पर गए थे। दोपहर में तेज धूप और लू के चलते उनकी हालत बिगड़ गई। लू लगने और हालत बिगड़ने पर वह वहीं गिर गए। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। आनन फानन में परिजन तत्काल उन्हें घर ले आए लेकिन उनकी हालत नहीं सुधरी देर शाम उनकी मृत्यु हो गई। लू लगने से बुजुर्ग की मौत होने की सूचना जब पुलिस व प्रशासन को हुई तो मौके पर पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे। लेकिन परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद एसडीएम अतुल कुमार व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि वह पोस्टमॉर्टम करा लेते हैं तो उन्हें आकस्मिक मृत्यु का लाभ मिल सकता है। एसडीएम के समझाने पर परिजन मान गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि लू लगने से बुजुर्ग की मौत की जानकारी मिली थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्ग की मौत से पत्नी गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के दोनों पुत्र सुनील व अजय भी गमगीन थे।

Leave a Comment