
Jalaun news today । जालौन में चुनाव प्रेक्षक ने नगर के जालौन बालिका इंटर कॉलेज में स्थित बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव प्रेक्षक प्रदीप जी. केशवराव ने नगर में जालौन बालिका इंटर कॉलेज में स्थित बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली, पानी, छाया रैंप आदि की व्यवस्थाएं देखी। जिससे वह संतुष्ट नजर आए। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश देकर कहा कि सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। मतदाताओं को मतदान में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। व्यवस्थाओं को समय समय पर चेक करते रहें। ताकि कहीं कोई दिक्कत न आए। चुनाव से संबंधी कोई समस्या या सुझाव के लिए कोई भी र्व्यिक्त उनसे सर्किट हाउस उरई में किसी भी दिन सुबह साढ़े नौ बजे से सुबह साढ़े 11 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। कहा की चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराई जाए। इस मौके पर एसडीएम अतुल कमुार, सीओ रामसिंह, तहसीलदार एसके मिश्रा, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
