रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में बिजली का काम करके घर लौट रहे बिजली मिस्त्री के साथ रास्ते में दो लोगों ने मारपीट कर दी बताया जा रहा है कि ईंट, पत्थर मारने से बिजली मिस्त्री के सिर में चोट आई हैं। जिसे सीएचसी से उच्च संस्थान रेफर किया गया। उधर, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी तारिक पुत्र अब्दुल रऊफ बिजली मिस्त्री का काम करते हैं। पीड़ित तारिक ने पुलिस को बताया कि एक जगह वह बिजली की मरम्मत का काम कर रहे थे। रात करीब आठ बजे काम पूरा होने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वह सब्जी मंडी में पोस्टऑफिस वाली गली से कुछ आगे पहुंचे तभी रास्ते में मौजूद रोहित कुमार निवासी चौधरयाना और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने जबरन उसे रास्ते में रोककर उसके साथ रंगबाजी शुरू कर दी। जब उसने जाने के लिए कहा तो दोनों ने मिलकर मारपीट की। इतना ही नहीं पास में ही पड़े ईंट और पत्थरों से उसके सिर में वार किए। जिसमें वह घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दज कर ली है। उधर, घायल तारिक को सीएचसी से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उच्च संस्थान रेफर किया गया है।

