Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बिजलीघर में रखा 10 एमवीए का ट्रासफार्मर खराब होने से नगर में बिजली संकट गहराया। दूसरा ट्रांसफार्मर आने तक नगर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। जब तक दूसरा ट्रासफार्मर नहीं आता है तब तक टुकड़ों में आपूर्ति मिलेगी।
नगर के उरई रोड स्थित मुख्य बिजलीघर पर 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर रखे हैं। रविवार की सुबह एक ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र के पांच फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे से देर शाम तक बिजली आपूर्ति आपूर्ति बाधित रहने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेहाल हो गए थे। तकनीकी टीम ने ट्रांसफार्मर में काम किया। जिसके बाद रात में बिजली आपूर्ति शुरू की गई। टुकड़ों में आपूर्ति करने के बाद भी रात में ही ट्रांसफार्मर एक बार फिर खराब हो गया। सुबह टीम ने एक बार फिर ट्रांसफार्मर को सही करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। जिसके चलते सोमवार की सुबह से दोपहर करीब तीन बजे तक नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। घरों में रखे इंवर्टर ने भी जबाव दे दिया। जिससे लोग परेशान हुए। हालांकि तीन बजे के बाद बिजलीघर में रखे दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़कर अलग अलग फीडर पर टुकड़ों में बिजली की आपूर्ति शुरू की गई। जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। इसको लेकर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि बिजलीघर में रखे एक 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर के खराब होने से दिक्कत आई है। इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। दूसरा ट्रांसफार्मर आने पर उसे लगवाया जाएगा। जिसके बाद बिजली आपूर्ति नार्मल हो जाएगी। इसमें दो दिन का समय लग सकता है। तब तक बिजलीघर में रखे दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़कर अलग अलग फीडर पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। जिससे लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े और वह अपने जरूरी काम निपटा सकें।
