जालौन नगर में लोगों को रुला रही बिजली,, लोगों ने अधिकारियों से की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर में लगभग एक सप्ताह से बिजली लोगों को रूला रही है। बिजली की आवाजाही के चलते लोग परेशान हैं। सहावनाका फीडर पर दो दिन से बार बार तार टूटने से चार मोहल्ले के लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हो गए। मोहल्ले लोगों ने जर्जर तारों को बदलवाने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
इस समय उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। एक ओर उमस भरी गर्मी तो दूसरी ओर बिजली की आवाजाही लोगों को रूला रही है। खासकर रात के समय में बिजली की आवाजाही ने लोगों की रातों की नींद खराब कर दी है। नगर में चार फीडर से बिजली की आपूर्ति की जाती है। कभी कोई फाल्ट आदि होने पर बिजली बंद हो जाती है। उमस भरी गर्मी में लोग बेचैन हो उठते हैं। अलग अलग मोहल्लों में लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़त रहा है। दिन और रात में कम से कम आधा सैंकड़ा बार बिजली आती जाती है। कुछ मिनटों के लिए बिजली आने के बाद चली जाती है। अंधाधुंध कटौती से पूरा नगर परेशान है। सहावनाका फीडर पर तोपखाना कब्रिस्तान के पास ट्रंासफार्मर से खटीकान, मुरलीमनोहर, तोपखाना, चिमनदुबे मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति की जाती है। इन जगहों पर रहने वाले लोग दो दिनों से परेशान हैं। यहां की लाइन जर्जर होने से थोड़ी थोड़ी देर में फाल्ट हो जाते हैं। लाइन में जगह जगह जोड़ लगे हैं। इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों को दो दिनों में बमुश्किल 5 से 6 घंटे ही बिजली की आपूर्ति मिली है। जिससे उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो गए। घरों में लगे इंवटरों ने भी जबाव दे दिया है। हालांकि विभाग ने कर्मचारियों को भेजकर लाइन को ठीक कराया है। लेकिन बार बार टूटी लाइन को जोड़ने से बार बार फाल्ट हो रहे हैं। मोहल्ले के रफीक, परवेज, जावेद, अकरम, शकील, कफील, जगदीश, विनोद आदि ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की है।

Leave a Comment