Jalaun news today ।जालौन नगर के एक मोहल्ले में जर्जर बिजली की लाइन टूटकर नीचे गिरी। सप्लाई चालू होने के चलते लाइन से देर तक चिंगारियां निकलती रहीं। मुहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी। जिसके बाद सप्लाई बंद होकर केबिल को हटाया गया।
मोहल्ला काशीनाथ में जितेंद्र सोनी के सामने बिजली का जर्जर पोल लगा हुआ है। पोल पर लगी केबिल भी जर्जर है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि इस जर्जर खंभे और केबिल को बदलवाने की मांग मोहल्ले के लोग कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन अब तक न तो खंभे को बदला गया है और न ही केबिल को बदला गया। मंगलवार की दोपहर अचानक से जर्जर केबिल से चिंगारी निकली और केबिल टूटकर नीचे गिर गई। सप्लाई चालू होने चलते नीचे टूटकर गिरी केबिल से देर तक चिंगारी निकलती रही। गनीमत रही कि केबिल टूटते समय कोई वहां मौजूद नहीं था। नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अवर अभियंता को दी। जिसके बाद सप्लाई बंद की गई। बाद में मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने केबिल हटाने का काम शुरू किया।
जालौन नगर के इस मुहल्ले में टूटकर नीचे गिरी बिजली की लाइन,,लोगों ने लगाया ये आरोप
Electricity line broke and fell down in this locality of Jalaun Nagar, people made this allegation
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews