जालौन क्षेत्र में विधिविधान से हुई शिवलिंग की स्थापना,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Uttampukar E- paper 14 June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवां स्थित प्राचीन शिवमंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान के साथ नवीन शिवलिंग की पुनः स्थापना कर दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शनिवार को अराजक तत्वों ने गांव के बाहर पंचायत भवन के सामने स्थित पुराने शिवमंदिर में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। हालांकि मंदिर परिसर में रखे धातु के नागराज, घंटे आदि सुरक्षित पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि घटना चोरी के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से की गई थी। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, लेकिन प्रशासन और ग्रामीणों की सूझबूझ से माहौल शांत बना रहा। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए खंडवा से शिवलिंग मंगवाया, जो रविवार देर रात तक गांव में पहुंच गया था। सोमवार सुबह गांव में धार्मिक वातावरण के बीच पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। इसके बाद गांव में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रृद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजीत सिंह, प्रधान जगतपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment