Jalaun news today । जालौन नगर में बिजली के खम्भे तो लगे उस पर केबिले भी डाली गयी लेकिन उनसे घरों में आज तक कनैक्शन न होने से बिजली उपभोक्ता परेशान, दर दर भटकने को मजबूर हैं। उपभोक्ता ने बिजली विभाग द्वारा जल्दउक्त बिजली के पोल से घरों तक कनैक्शन किये जाने की मांग की।
मुहल्ला जोशियाना निवासी अरविंद श्रीवास्तव ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुये बताया कि कन्या प्राइमरी पाठशाला जोशियाना वाली गली में वर्तमान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल के प्रयास से बिजली के खंभे तो लग गए और इनपर वेदर प्रूफ केबल भी डाल दी गई, परंतु बिजली विभाग की उदासीनता के कारण आज तक केबल का कनेक्शन मैन लाइन से तथा घरों की केबल के कनेक्शन संबंधित खंभों पर नही हो सके है ,जिससे विद्युत कनेक्शन धारको को बड़ी बड़ी केबल डाल कर दूर से कनेक्शन लेना पड़ रहा है, जिसके चलते आये दिन उनकी केविले टूट जाती है जिसके चलते कभी भी बड़ी घटना घटित होने का अंदेशा है।
आम रास्ते पर अवैध निर्माण की शिकायत
जालौन। आम रास्ते पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत पीड़ित द्वारा उप जिलाधिकारी से की गई।
मोहल्ला चिमन दुबे निवासी हुसैन अली ने उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ला दलालनपुरा में एक व्यक्ति आम रास्ते पर चबूतरा का निर्माण किए हैं जिसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन आज तक उक्त अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया । जिससे रास्ते में निकलने वाले राहगीरों तथा मोहल्ला वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717