रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा में आबकारी निरीक्षक के निरीक्षण में गांव में संचालित अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान में पिछले वित्तीय वर्ष की और किसी दूसरी दुकान की शराब बिकते हुए पाई गई। जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ने दुकान को सील किया। साथ ही दुकान में रखे 265 क्वार्टर जब्त कर लिए।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा में अनुज्ञापी अवधेश कुमार की कम्पोजिट शराब की दुकान संचालित हो रही है। सोमवार की देर शाम आबकारी निरीक्षक देवेश कुमार अग्निहोत्री ने कंपोजिट शराब की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में मौजूद पॉस मशीन, रजिस्टर व पास देखे और स्टॉक का मिलान किया। स्टॉक रजिस्टर के मिलान में उन्हें कुछ गड़बड़ी नजर आई। जिसके बाद उन्होंने दुकान में रखी मदिरा की जांच करने वाले स्क्वाड ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन किया। स्कैन करने पर टीम को पता चला कि रायल स्टैग ब्रांड के 180 मिली वाले क्वार्टर वर्ष 2024-25 के हैं और उन्हें बिक्री के लिए भुआ मोड की दुकान पर भेजा गया था। जिन्हें अवैध तरीके से हरदोई राजा स्थित कंपोजिट शराब की दुकान से बेचा जा रहा है। इसके साथ ही टीम ने लगभग 10 क्वार्टर स्कैन किए और पेटी पर लगे बार कोड को भी स्कैन किया। यह सभी क्वार्टर और पेटी भुआ मोड दुकान के प्रदर्शित होते पाए गए। इसके बाद टीम ने दुकान में रखे शराब के सभी 265 क्वार्टर जब्त कर दुकान को सील कर दिया। सेल्समेन से पूछने पर वह कोई जानकारी नहीं दे सका। उसने बताया कि ठेकेदार द्वारा जो शराब भेजी गई है उसे ही वह बेच रहा है इसके अलावा उसे कुछ जानकारी नहीं है। आबकारी निरीक्षक ने अनुज्ञापी अवधेश कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट बनौली थाना डकोर को बुलाया तो वह मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ने रात में ही कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

