
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ईएमआई पर फ्रिज दिलाने के बाद चचेरी देवरानी किश्त नहीं दे रही थी। ईएमआई भरने की बात कहने पर चचेरे ससुर व देवरानी ने महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी मोना देवी पत्नी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके चचेरे ससुर की बहू नीतू के घर पर फ्रिज नहीं थी। उसके पति ने ईएमआई पर उन्हें फ्रिज दिला दी। जिसकी हर माह ईएमआई भरने की बात उसने कही थी। फ्रिज दिलाने के बाद वह ईएमआई नहीं भर रही थी। जबकि लोन देने वाले उसके पति पर दबाव बना रहे थे। जब उसने नीतू को ईएमआई भरने के लिए कहा तो वह व चचेरे ससुर मुलायम सिंह उसके साथ विवाद करने लगे और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट भी कर दी। उसे बचाने आए जेठ राजू के साथ भी मारपीट की। जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। मारपीट के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

