एक बड़ी दुःखद खबर सोमवार को मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह गजलों की दुनियां के बेताज बादशाह पंकज उदास का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना उनकी बेटी ने X पर दी है।
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म नाम का वो गाना आपको याद अवश्य होगा जो संजय दत्त के ऊपर फिल्माया गया था गाना चिट्ठी आयी है आयी है चिट्ठी आयी। इस गाने को सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों की आंखे आज भी गीली हो जाती हैं। इस गाने को मशहूर गजल गायक पंकज उदास ने ही गाया था। इसके अलावा उनकी गजलें आज भी पीने वालों की पहली पसंद होती हैं क्योंकि उनकी गजलों में वो दर्द होता है कि सुनने वाले को लगता है कि यह सब उसकी ही जिंदगी का हिस्सा है। आज पंकज उदास के निधन की खबर सुनकर फ़िल्म जगत के साथ साथ गजल प्रेमियों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
मशहूर गजल गायक पंकज उदास का निधन,,फ़िल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर
Famous ghazal singer Pankaj Udas passes away, a wave of mourning ran in the film industry