Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

थ्रेसिंग के लिए बारदाना लेने गया था किसान,, इधर फसल में लगी आग

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में लगभग चार एकड़ गेंहूँ की फसल काटकर थ्रेसिंग के लिए खेत मे रखी थी। थ्रेसिंग के लिए किसान बारदाना लेने गया था तभी फसल में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

पीड़ित किसान ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फसल को जलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी बलवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं की एवं बलकट पर चार एकड़ से अधिक खेती किये हुए हैं। उन्होंने खेत में गेंहू की फसल बोई थी। जो पककर तैयार हो चुकी थी तो उन्होंने फसल को कटवा लिया और फसल को इकट्ठा कराकर थ्रेसिंग के लिए रख दिया। शुक्रवार की रात थ्रेसिंग होनी थी तो वह रात करीब साढ़े आठ बजे बारदाना लेने के लिए घर चले गए। तभी उनकी फसल में आग लग गई। पड़ोसी किसानों ने उन्हें और दमकल को सूचना दी। मौके पर जब तक दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक फसल जलकर राख हो गई। साथ ही थ्रेशर को भी नुकसान हुआ है।पीड़ित किसान ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment