सांड के हमले में घायल हुआ किसान,,खेत पर जाते समय किया हमला

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में आवारा सांड ने किसान को सींग मारकर घायल किया। परिजन घायल अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी किसान गिरजाशंकर (42) पुत्र टुंडे मंगलवार की सुबह पशुओं को चारा लाने के लिए खेत पर जा रहे थे। गांव से बाहर निकलने पर अचानक से उनके पीछे आवारा सांड आ गया और पीछे से सींग मारकर उन्हें फेंक दिया। इसके बाद उन्हें पैरों से रौंदने लगा। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सांड को वहां से भगाकर उन्हें बचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन फानन में उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें, पिछले सप्ताह भी गांव के आवारा सांड ने गणेश साहू को भी सींग मारकर व कुचलकर घायल कर दिया था।

Subscribe to our channel UP NEWS SIRF SACH on YouTube

Leave a Comment