Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फसल का नुकसान होने के बाद बीमा के भुगतान के लिए भटक रहा किसान,,लगाई आलाधिकारियों से गुहार

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । किसान ने तिल की फसल का बीमा कराया था। नुकसान होने के बाद अब बीमा का भुगतान नहीं मिल रहा है। परेशान किसान ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बीमा का भुगतान कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी किसान भगवानदास ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उन्होंने अपने खेत में तिल की फसल बोई थी। सरकार द्वारा फसलों का बीमा कराने के लिए जागरूक किया जा रहा था। जिस पर उसने भी अपनी फसल का बीमा करा लिया था। उसका किसान क्रेडिट कार्ड भी बना है। फसल बोने के कुछ समय बाद ही उनकी फसल नष्ट हो गई। उसने फसल से उपज प्राप्त नहीं की है। फसल नष्ट होने के बाद उसने सारे दस्तावेज तैयार कर जिला कृषि अधिकारी के यहां बीमा क्लेम के लिए आवेदन किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दो बार और शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित किसान ने डीएम से उसकी फसल का बीमा क्लेम दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment