Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में हरकौती गांव के अन्ना जानवरों से रूरा मल्लू के किसानों की खरीफ की फसल नष्ट होने की शिकायत एक दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी से की।
रूरा मल्लू के किसान प्रमोद कुमार प्रधान ,मोहित कुमार बीडीसी, सुधीर, कृष्ण पाल, मोनू गुर्जर आदि एक दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हरकोती तथा रूरा मल्लू मौजा के आसपास कुछ किसानों की खेती हरकोती मौजा की ओर है हरकोती के किसान रविंदर ,धर्मेंद्र ,राजपाल ,कुमकुम आदि किसानों के पालतू जानवर रूरा मल्लू मौजा में आकर उनकी खरीफ की फसल मूंग उर्द और मूंगफली आदि को नष्ट कर रहे हैं जब उनसे अपने जानवरों को बांधकर रखने के लिए कहा तो उक्त लोग गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।