रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में धान बेचने आए किसानों ने व्यापारियों पर बोली के अनुरूप धान न खरीदने का आरोप लगाकर मंडी में जाम लगा दिया और नारेबाजी की। सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही खरीद शुरू कराई।
वर्तमान में मंडी में धान की खरीद चल रही है। गुरुवार को मंडी में बोली लगायी गई। बोली के दौरान धान का मूल्य 3375 रुपये प्रति क्विंटल खुला। जब कुछ किसान व्यापारियों के पास धान बेचने पहुंचे तो व्यापारियों ने धान की कीमत 2800 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल लगाई। बोली से कम कीमत पर धान खरीदे जाने से किसान आक्रोशित हो गए और व्यापारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के दौरान ही किसान मंडी परिसर में धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया। किसानों द्वारा धरने पर बैठने और जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर एसडीएम विनय मौर्य व मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों की समस्या को सुना और व्यापारियों की बात को सुना। किसानों ने बोली के अनुसार व्यापारियों द्वारा धान न खरीदने का आरोप लगाया तो व्यापारियों ने कुछ किसानों के धान की क्वालिटी अच्छी न होने के कारण दाम कम होने की बात कहीं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद एसडीएम ने दोनों पक्षों का समझाया और किसानों को धान का उचित मूल्य दिलाने का आश्वासन दिया।

एसडीएम के आश्वाशन के बाद किसानों के धान की खरीदारी करायी गई। धान की खरीद होने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान करीब आधा घण्टे तक जाम में वाहन फंसे रहे। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद गिगौरा, राघवेंद्रसिंह सेगर शेखपुर बुजुर्ग, श्याम कुमार वीरपुरा, नरेंद्र कुमार बुधौलिया क्योलारी, हेमंत कुमार बिरगवां, अशोक कुमार राठ, रामपाल गोहन, अनिल ग्राम रुद्रपुरा, ध्रुव गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह, दुष्यंत सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
