Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या से परेशान किसानों ने की ये मांग,,,

Farmers troubled by electricity problem in rural area of ​​Jalaun made this demand,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर छानी गांव के किसान गुरूवार की शाम 33/11 बिजली उपभोक्ता केंद्र उदोतपुरा पहुंच गए। नियमित बिजली की सप्लाई चालू किए जाने की मांग की है।
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर किसान व ग्रामीण परेशान हैं। बिजली उपभोक्ता केंद्र पर पहुंचे छानी गांव के किसान व ग्रामीण भूपेंद्र तिवारी, मोनू पाराशर, महेंद्र, कादर खान, हरि पांडेय, सोनू पाराशर, अंजनी पांडेय आदि ने बताया कि उनके यहां धनौरा फीडर से बिजली की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी धनौरा फीडर पर पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं दे रहे हैं। जब कभी आधा, आधा घंटे के टुकड़ों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। 24 घंटे में इस फीडर से पांच, छह घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। थोड़ी बहुत बिजली मिलती भी है तो वह पर्याप्त नहीं है। इससे न तो उनके घरों के इंवर्टर चार्ज हो पाते हैं और न ही कोई अन्य इलेक्ट्रिक आइटम चल पाते हैं। दूसरी ओर इस समय खेतों में सिंचाई की भी आवश्यकता है। नहरों में पर्याप्त पानी न आने से किसान नलकूप से सिंचाई करने पर निर्भर हैं। लेकिन लाइट न आने से नलकूप भी नहीं चल पा रहे हैं। जिससे फसल सूख रही है। यदि जल्द ही सिंचाई न की गई तो उनकी मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी। उनकी आय फसल पर ही निर्भर है। जब फसल ही नहीं होगी तो पूरे वर्ष घर खर्च चलाना भी मुश्किल होगा। ग्रामीणों ने वहां मौजूद अवर अभियंता सुनीत सलोनिया से मांग करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कम से कम इतनी तो बिजली की आपूर्ति की जाए कि लोगों के घरों इंवर्टर चार्ज हो सकें और किसान फसल की सिंचाई कर सकें।

Leave a Comment