मुठभेड़ में मारे गए अनुज सिंह के पिता ने साधा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना, कही यह बात

UP news today। सुल्तानपुर डकैती कांड में एसटीएफ द्वारा आज मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह के पिता ने मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि चलो ठाकुर का एनकाउंटर हो गया है अब अखिलेश यादव की इच्छा की पूर्ति हो गई होगी।
बता दे आपको आज सुबह तड़के यूपी एसटीएफ की टीम ने सुल्तानपुर के भरत जी ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती कांड में वांछित चल रहे एक लाख रुपए की इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। जब इस बात की जानकारी अनुज के पिता अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मराज सिंह को हुई इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से अखिलेश यादव की इच्छा की पूर्ति तो हो गई उन्होंने कहा कि सरकार की जैसी मर्जी हो वह वैसा कर सकती है।

Leave a Comment