जालौन क्षेत्र में स्थित सूने घर में लगी आग,,मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कच्चे और सूने घर मे शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग लर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी संजय सिंह परिहार का गांव में कच्चा मकान है। वह अपने परिवार के साथ उरई में रहते हैं। शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे अचानक सूने घर मे आग लग गई। घर मे कोई न होने के चलते पहले तो पता नहीं चला। लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने जब आग और धुएं को देखा तो संजय को दमकल को सूचना दी। ग्रामीणों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती तब तक घर मे रखा अनाज, कपड़े, कूलर आदि सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a Comment