Jalaun news today ।जालौन नगर में शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स व कोतवाली पुलिस ने अति संवेदनशील बूथों पर फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वों को चेतावनी दी है। वहीं लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी भय के मतदान करने की भी अपील की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद में अति संवेदनशील बूथ हैं। ऐसे में प्रशासन की नजर अतिसंवेदनशील बूथों पर बनी हुई है। एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह के नेतृत्व में कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह समेत कोतवाली पुलिस ने ग्राम सुढ़ार सालाबाद में फ्लैग मार्च निकाला।
जब गांव की सड़कों पर हाथों में हथियार लेकर जवान निकले तो लोग सहम गए। लेकिन उन्हे समझाया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। यदि चुनाव के दौरान कोई अराजकता फैलाता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। जवानों ने गांव की गली गली का भ्रमण किया और अराजक तत्वों को चेताया कि यदि गड़बड़ी की तो उनकी खैर नहीं। इसके अलावा बूथों का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने गांव के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह निर्भीक होकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें। 20 मई को अपने बूथ पर जाकर बिना किसी भ्रय के मतदान अवश्य करें।