Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विद्युत तारों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,, आधा दर्जन शातिर अरेस्ट,,यह हुआ बरामद

एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस भी लगे हाथ

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / Jalaun News Today । जालौन जनपद के माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से विद्युत तारों की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कुंटल 23 किलो 500 ग्राम चोरी का तार बरामद कर उनके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुये।
उक्त मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार विद्युत पोलों से तार चोरी की घटनायें घटित हो रही इसको लेकर माधौगढ़ पुलिस लगातार विद्युत तारों की चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी तभी मुखबिर की सूचना पर बंगरा नहर के पास से करन सिंह पुत्र राजेश दोहरे, अनुज उर्फ वीरप्रताप पुत्र कमलेश दोहरे, सोनू पुत्र बैजनाथ दोहरे, सुनील पुत्र राजाराम दोहरे, पवन उर्फ वीरू पुत्र शिवकुमार दोहरे निवासीगण ग्राम निचावड़ी थाना रेढ़र जिला जालौन के साथ मुकेश पुत्र राजू दोहरे निवासी बिरिया थाना माधौगढ़ को पकड़ने के बाद उनकी जामा तलाशी ली तो एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि जब पकड़े गये लोगों से कड़ाई से पूंछतांछ की तो उनकी निशानदेही पर दो कुंटल 23 किलो 500 ग्राम चोरी का विद्युत तार बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गये लोगों के विरुद्ध माधौगढ़ व रेढ़र थाने में तीन मुकदमा दर्ज बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये चोरों के बारे में समीपवर्ती थानों व राज्यों से जानकारी की जा रही है।

Leave a Comment