रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शनिवार को अपरान्ह तेज गरज के साथ ही अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। बिजली की चर्पेट में आकर कई पशुओं की जान गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अपरान्ह तहसील क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर बिजली गिरने से पशुओं की मौत हुई है।

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में मुन्ना बाबू (48) खेत पर बकरियां चराने गए थे। पशुपालक के साथ 10 बकरियां थीं। खेत में बकरियां चराते समय अचानक बिजली गिरने से छह बकरियों की मौत हो गई। जबकि चार बकरियां मामूली रूप से घायल हुई हैं। कुछ ही दूरी पर मौजूद मुन्ना बाबू हालांकि बिजली गिरने से सीधी उसकी चपेट में नहीं आए। लेकिन वह भी घायल हुए हैं। परिजन तत्काल उन्हें सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। उधर, हथेरी में जसवंत सिंह सेंगर व मड़ोरा में रामवीर सिंह बाड़े में बंधी भैंसों की बिजली गिरने की चपेट मंे आने से मौत हो गई। क्यामदी में श्रीपाल कुशवाहा की दो गायों की बिजली गिरने की चपेट में आने से मौत हो गई।






