अज्ञात कारणों के चलते लगी कई दुकानों में आग,,राख हो गया सामान,,

Jalaun news today । जालौन में गुरुवार की सुबह नगर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा के पास अज्ञात कारणों से आधा दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से इन दुकानों में रखा करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।

नगर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा पर औरैया रोड पर मिठाई व कंफेक्शनरी की दुकानें हैं। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे राजेश कुशवाहा की दुकान व बाहर रखे टट्टर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिए। तेज उठती लपटों ने आसपास की दुकानों में तोपखाना निवासी मोहम्मद सईद उर्फ गुड्डू की कन्फैक्शनरी, कोंच चौराहा निवासी सलमान काफी व कंफेक्शनरी, चिमनदुबे निवासी इकलाख उर्फ बबलू की कन्फैक्शनरी, शाहगंज निवासी अनीस दद्दा व उमर सिद्दीकी की घड़ी व चश्मा की दुकानें को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आसपास के लोगों ने दुकानदारों को सूचना दी तब तक आग पूरी तरह से दुकानों में फैल चुकी थी। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। जिसके बाद जनपद मुख्यालय से भी दमकल की गाड़ी मंगवाई गई। दोनों गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों ने बताया कि आग में उनका फर्नीचर, सामान, फ्रिज, काफी मशाीन, मिठाई, चश्मा, बेल्ट, घड़ी, सीसीटीवी कैमरा, टीवी, कूलर आदि सामान जलकर राख होने से करीब से उनका करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों में आग अज्ञात कारणों से लगी है अथवा लगाई गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने एसडीएम से आर्थिक मदद दिलाने की भी मांग की है। इस बाबत एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। जांच कराकर जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment