Jalaun news today ।जालौन के छिरिया चौकी प्रभारी ने अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाई जा रही 20 क्वार्टर शराब सहित एक युवक को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
छिरिया चौकी प्रभारी राजकुमार पांडे को सूचना मिली कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर खनुआं कट के पाए एक संदिग्ध युवक कोई नशीला पदार्थ बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जा रहे राधेश्यम निवासी धनौरा को रोककर जब उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें 20 क्वार्टर देशी शराब के बरादद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबाकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
