
Lucknow news today।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में आज एक हेड कांस्टेबल को पुलिस चौकी के अंदर महिला के साथ गाली-गलोज करना काफी महंगा पड़ गया है । हेड कांस्टेबल के महिला को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसको संज्ञान लेते हुए डीसीपी दक्षिणी ने आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हेड कांस्टेबल और महिला के बीच में किराए के लेनदेन को लेकर विवाद था जिसमें हेड कांस्टेबल को दोषी पाया गया और उसे सस्पेंड करते हुए पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

इस पूरे प्रकरण के संबंध में ADCP दक्षिणी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें थाना कृष्णा नगर के के विजयनगर चौकी में मुख्य आरक्षी द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता की जा रही है। इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए जांच कराई गई । उन्होने कहा कि जांच में यह सामने आया कि थाना सरोजिनी नगर में तैनात मुख्य आरक्षी रंजन प्रताप सिंह और महिला के बीच आपस में पैसे के लेनदेन का विवाद है आज इसी विवाद के चलते दोनों विजयनगर चौकी आए थे और बातचीत के दौरान इनमें बहस होने लगी जिसमें मुख्य आरक्षी द्वारा महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसको संज्ञा लेते हुए डीसीपी दक्षिणी द्वारा आरोपी मुख्य आरक्षी को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Visit : www.tuliphitech.com