ऋतिक पांडे हत्याकांड : ब्राम्हण संगठनों ने किया थाने पर प्रदर्शन,, यह है मांग

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के बंथरा थाना क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर रितिक पांडे की हत्या का मामला लगातार गर्माता ही जा रहा है। आज ब्राह्मण संगठनों ने बंथरा थाने में धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के असलाहा लाइसेंस समाप्त करने समेत 8 सूत्री ज्ञापन बनाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह है इस ज्ञापन को सीनियर अधिकारी को ही देंगे ।

ब्राह्मण समाज संगठन के धरना प्रदर्शन की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं और वह उनसे ज्ञापन लेने की बात कह रहे हैं मगर प्रदर्शनकारी उनको ज्ञापन देने से इनकार कर रहे हैं।

यह हुई थी घटना

बंथरा थाना क्षेत्र में रहने वाले रितिक पांडे का वहीं के रहने वाले लोगों से बिजली की शिकायत करने को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इसी मामले को लेकर आरोपियों ने रितिक पांडे को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आरोप लगाया गया था कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है और वह उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। हालांकि बाद में पुलिस कमिश्नर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था और वहां पर दूसरे थानाध्यक्ष को प्रभार भी दे दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

प्रदर्शनकारियों की यह है मांग

बंथरा थाने में प्रदर्शन कर रहे ब्राह्मण समाज संगठन के लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए का मुआवजा मिले इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिले। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों के सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएं और मृतक के परिजनों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले दरोगा इब्ने हसन को बर्खास्त किया जाए निलंबित इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और आरोपियों की अवैध संपत्ति की जांच हो मृतक के परिजनों को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

Leave a Comment