(ब्यूरो रिपोर्ट)
Orai / Jalaun news today । जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है उसी तरह से राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही है। जो लोग पिछले कई महीनों से विभिन्न राजनीतिक दलों में अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे थे वे अब पाला बदलकर अपनेे राजनैतिक कद को और मजबूत करना चाहते हैं। इसी के चलते जालौन जनपद के इमिलिया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान ने दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया।
अंबेडकर चौराहा स्थित मणींद्रालय उत्सव ग्रह में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के नेतृत्व में भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर इमिलिया बुजुर्ग के प्रधान मुकेश सिंह बघेल ने अपने कई साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सभी का भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी मदन पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, मीडिया प्रभारी मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।