Jalaun news today । जालौन नगर में सड़क के बीच लगा हुआ पोल लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। आरोप है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने सड़क के बीच मे लगे पोल को हटवाने की मांग बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।
नगर के औरैया रोड से एक सड़क शाहगंज के लिए बनी है। इसी सड़क से 100 मीटर आगे शाहिद के मकान के पीछे से एक एक और सड़क निकली है। इस सड़क के बीच मे एक बिजली का पोल लगा हुआ है। यह पोल लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। क्योंकि इस पोल की वजह से न तो वाहन निकल पाते हैं और न ही कोई यदि कोई सामान लाता है तो वह भी नही ला पता है। लोगों को पोल से सटकर निकलने में भी डर लगता है। शाहिद बताते हैं कि इस पोल को हटवाने की मांग मोहल्ले के लोग कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन कोई नतीजा नही निकला। उन्होंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम है ऐसे में जनहित को देखते हुए बिजली का पोल हटवाया जाए। ताकि लोगों को निकलमे में दिक्कत न हो।