जालौन में सपाइयों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,, की ये मांग,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पिछले दिनों बाढ़ व अतिवृष्टि के चलते तहसील क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए। बारिश में कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा क्षेत्र में हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है। सपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मुआवजा व आवास दिलाने की मांग की है।
पिछले दिनों लगातार हुई बारिश और नदियों में आई बाढ़ के चलते तहसील क्षेत्र के 186 गांवों में काफी नुकसान हुआ है। तहसील क्षेत्र में जहां सैंकड़ों की संख्या में कच्चे घर गिरे तो हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई। गांवों में जलभराव होने से पानी मकानों में अंदर प्रवेश कर गया। जिससे लोगों का घर गृहस्थी का सामान खराब हो गया। लोगों को हुई परेशानी को लेकर पूर्व सांसद श्रीराम पाल, सपा नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी के नेतृत्व में दीपू त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश, सुरेश राव, हरिश्चंद्र यादव, नारायण सिंह, इकबाल मंसूरी, जाकिर सिद्दीकी, गजेंद्र सिंह कुशवाहा, बबलू बाबा, दीपक पाथरे, महाते यादव, प्रियांश सोनी, इमरान राईन, प्रदुम्न यादव, रजनीश गोस्वामी, युवराज सिंह, रश्मि आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा कि बाढ़ व अतिवृष्टि से जो मकान गिर गए है उन परिवारों को तत्काल सरकारी आवास दिया जाए। खेतों में जलभराव के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा किसानों को दिया जाए। बाढ़ व जलभराव के कारण लोगों के घरों का सामान नष्ट हो गया। इसलिए जीवन यापन के लिये बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अगले चार माह तक सभी परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण की जाए। इसी तरह बाढ़ ग्रस्त व जलभराव वाले क्षेत्रों में पशुओं के लिए भी चार माह तक निशुल्क चारे और भूसे की व्यवस्था की जाए। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सरकारी व प्राइवेट वसूली पर रोक लगाई जाए।

Leave a Comment