9 माह पहले हुई जालौन में संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत,,पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में लगभग नौ माह पूर्व घर में अकेले रह रहे अधेड़ का तीन से चार दिन पूर्व पुराना शव घर के अंदर से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टया अधेड़ की मौत करंट लगने से हुई प्रतीत हो रही थी। मृतक की पत्नी ने गांव के ही दो नामजद व तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी मंगल सिंह कुशवाहा (45) पुत्र रामसिंह अपने घर में अकेला ही रहता था। पत्नी गीता व तीन बच्चे कौशांबी में रहकर पानी पूरी का काम करते थे। 20 अगस्त 2024 में दो तीन दिन से गांव में रह रहे मंगल सिंह के घर के दरवाजे नहीं खुले थे। जब उनके घर से बदबू आ रही थी। बदबू आने पर जब ग्रामीणों ने आवाज दी तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तत्कालीन कोतवाल वीरेंद्र पटेल पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर जब अंदर पहुंचे तो मंगल सिंह का शव बिजली के बोर्ड के पास फर्श पर पड़ा हुआ था। उसके हाथ में एक तार भी चिपका हुआ था। जिससे प्रथम दृष्टया उसकी मौत बिजली का करंट लगने से प्रतीत हो रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगल सिंह ग्रामीणों के साथ ज्यादा उठता बैठता नहीं था। घर में अकेला ही रहता था। पत्नी और बच्चे बाहर रहकर पानी पूरी का काम करते हैं। दो तीन दिन से दरवाजा न खुलने पर लगा था कि वह कहीं बाहर गया है। लेकिन जब सुबह घर से बदबू उठी तो अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी ने गांव के ही राधारमण व प्रह्लाद निवासीगण धंतोली एवं तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पति की हत्या करने और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके पास बिजली के तार रखने का आरोप लगाया था। पुलिस व एसपी के यहां सुनवाई न होने पर मृतक की पत्नी ने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक ने कही यह बात

इस सम्बंध में जालौन कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment