Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस स्कूल में छात्रों ने बनाये रिमोट कंट्रोल नियंत्रित विमान मॉडल,दूरबीन से देखा सूर्य

In this school of Jalaun, students made remote control controlled aircraft models, saw the sun through binoculars

( रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एमएल कांवेंट स्कूल में छात्रों ने खगोल विज्ञान और इंजीनियरिंग के मॉडल को समझा। इस कार्यक्रम में एक दूरबीन के माध्यम से सूर्य अवलोकन सत्र और रिमोट कंट्रोल नियंत्रित विमान निर्माण वर्कशॉप शामिल थी। जिसके माध्यम से वैज्ञानिक अन्वेषण और व्यावहारिक शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया गया।
एमएल कांवेंट में व्योमिका स्पेस लैब के निदेशक नितिन कुमार, एविएशन व्योमिका स्पेस लैब के प्रमुख भरत कुमार और वैज्ञानिक अभिषेक ने छात्रों को दूरबीन के माध्यम से सूर्य का अवलोकन करया। सूर्य अवलोकन के माध्यम से वैज्ञानिकों ने सौर ऊर्जा के रहस्यों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। बच्चों ने भी सूर्य अवलोकन कर युवा मन में आने वाली जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से पूछकर शांत किया। उन्होंने सनस्पॉट और सौर ज्वाला जैसी सौर विशेषताओं को देखा। इसके अलावा रिमोट कंट्रोल नियंत्रित विमान निर्माण वर्कशॉप ने छात्रों की रचनात्मक जिज्ञासाओं को शांत किया। विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ, उन्होंने इंजीनियरिंग सिद्धांतों और वायुगतिकी में मूल्यवान अंतदृष्टि प्राप्त की। छात्रों ने स्वयं के रिमोट-नियंत्रित विमानों का निर्माण और अनुकूलन किया।प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता व प्रधानाचार्य उदय पांडे और कार्यशाला के आयोजक अभिषेक ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त की। गौरव गुप्ता ने कहाा कि छात्र न केवल विज्ञान के बारे में सीख रहे हैं बल्कि अपने ज्ञान को व्यावहारिक बनाकर उनपर कार्य भी कर रहे हैं। इससे सिर्फ किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं हो रहा है बल्कि वह करके भी सीख रहे हैं।

Leave a Comment