Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के कुठौंदा बुर्जुग गांव में नियमित सफाई नहीं हो रही है। शिकायत के बाद सफाईकर्मी गांव में आए भी लेकिन सिर्फ खानापूरी करके चले गए। ग्रामीण ने गांव में नियमित सफाईकर्मी भेजने की मांग डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनके गांव में सफाईकर्मी नहीं आते हैं। सफाईकर्मियों के न आने से गांव में गंदगी बनी रहती है। नालियों की सिल्ट न हटाने से नालियां चोक हैं। गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में संक्रामक रोग भी हो सकते हैं। जबकि सरकार संक्रामण रोगों की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जिसके बाद जब शिकायत का निस्तारण किया गया तो चार पांच दिन पूर्व गांव में सफाईकर्मी भेजे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी उनके घर पहुंचे और कहा कि वह पूरी सफाई कर देंगे वह लिख कर दे दें कि गांव में सफाई हो गई है। सफाईकर्मियों के कहने पर उन्होंने ऐसा लिखकर दे दिया। लेकिन उन्होंने गांव में सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की है। जिसके चलते गांव में अभी भी गंदगी बनी हुई है। उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि सफाईकर्मियों को नियमित गांव में सफाई के लिए भेजा जाए। ताकि गर्मी के मौसम और आगे चलकर बारिश के मौसम में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
